darsh news

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन से जुड़े मामले को लेकर अभी न्यायिक हिरासत में है, हेमंत सोरेन ने आज कोर्ट में बजट सत्र में भाग लेने की अर्जी दाखिल की है....

Hemant Soren File an Appeal

जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत से 23 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है। मामले की सुनवाई 21 फरवरी को ईडी की विशेष अदालत में होगी।

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा। हेमंत सोरेन अभी की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं।

इस अनुमति के लिए अदालत में हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने कोर्ट में पूर्व में पारित किए गए कई आदेश पेश किये। इससे पहले हेमंत सोरेन को विश्वास मत के दौरान सदन की कार्यवाही में शामिल होने की एक दिन की अनुमति ईडी कोर्ट से मिली थी।

Scan and join

darsh news whats app qr