यहां कांग्रेस के लिए है अच्छी खबर, अगर ये बने उम्मीदवार तो चौरसिया समाज...
यहां कांग्रेस के लिए है अच्छी खबर, अगर ये बने उम्मीदवार तो चौरसिया समाज...

गयाजी: शहर के नई गोदाम स्थित गुरुवार को चौरसिया कल्याण समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा, लोकसभा एवं अन्य निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी तथा कांग्रेस के भावी प्रत्याशी के रूप डॉ अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को पूर्ण रूप से समर्थन दिया जाएगा।
मौके पर जिलाध्यक्ष अनुज कुमार चौरसिया ने बताया कि शहर में 1100 से अधिक घर होने के बावजूद चौरसिया समाज को विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगातार नज़रअंदाज किया गया है। इसी उपेक्षा से आहत होकर इस बार पूरे समाज ने निष्ठापूर्वक कांग्रेस और भावी उम्मीदवार मोहन श्रीवास्तव को चौरसिया परिवार ने सर्वसम्मति से समर्थन देने का निर्णय लिया है। वहीं मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे आवास पर चौरसिया परिवार की बैठक हुई, बैठक के दौरान गयाजी शहर में पान कारोबारी से जुड़े चौरसिया परिवार का बात यह सामने आया कि शहर में 1100 से अधिक घर होने के बावजूद चौरसिया समाज को विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगातार नज़रअंदाज किया गया है।
यह भी पढ़ें - पितृपक्ष मेला की तैयारी हो गई है पूरी, डीएम ने प्रेस वार्ता कर बताया...
इसी उपेक्षा से आहत होकर इस बार पूरे चौरसिया समाज ने निष्ठापूर्वक कांग्रेस पार्टी और मेरे साथ एकजुट होकर कार्य करने और कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस पार्टी और मुझे समर्थन देने संकल्प लिया। मैं इसके लिए उनका आभार व्यक्त करता हूँ। इस मौके पर गया के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार चौरसिया, राष्ट्रीय प्रान्त संरक्षक रामजी प्रसाद चौरसिया, युवा अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार, सलाहकार सुजीत चौरसिया जी, मुख्य सचिव बंटी कुमार जी, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार जी, सचिव शशि कुमार जी, उपाध्यक्ष विवेक चौरसिया जी एवं ललित चौरसिया जी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - AIIMS के सिक्यूरिटी इंचार्ज पर फायरिंग मामले का आरोपी गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित...