darsh news

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन का बयान

Hindustani avam morcha ke rastriy adhyksh Santosh sumn ka by

हम सेकुलर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंत्री संतोष सुमन  आज पार्टी की बुलाई गई बैठक खत्म हो जाने के बाद पत्रकारों को बताया कि हम लोग 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और  हम लोग हर दरवाजे जाएंगे हर दरवाजे पर लोगों से संपर्क करेंगे और पार्टी में जो वैसे नेता है जो चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और चुनाव लड़ सकते हैं उनकी भी पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम लोग एनडीए के बैनर चले चुनाव लड़ेंगे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर फैसला बाद में होगा

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस बयान पर की हमारी जासूसी कराई जा रही है उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जी आपकी जासूसी कौन कराएगा और क्यों कराएगा यह लोकतंत्र है आप कमजोर हैं इसीलिए यह आरोप लगा रहे हैं आपको अगर निकालना है तो दलित महादलित के बस्ती में जाइए वहां जाकर उनके साथ खाई उनके साथ खाना पीना चाहिए आप अभी भी हाथ में सैनिटाइजर लगाकर चलते हैं. 

 उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को कुछ ज्ञान लगता है मिल रहा है जो गौतम बुद्ध की ज्ञान की धरती है इसीलिए उन्होंने कहा कि अब गमछा हटाइए टोपी पहनी है तेजस्वी यादव जी आप 15 साल इसी तरह बिहार में घुसेगा तो आपको ज्ञान मिलता रहेगा 

 विधानसभा चुनाव समय से पहले होने पर उन्होंने कहा कि हमें इसकी जानकारी नहीं है इसकी जानकारी आप लोगों को हो सकती है



Scan and join

darsh news whats app qr