darsh news

बिहार मदरसा बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला, निजी स्कूलों की तरह PTM का होगा आयोजन..

Historical decision of Bihar Madrasa Board, PTM will be orga

Patna - अब निजी स्कूल और केंद्रीय विद्यालय की तरह ही बिहार के मदरसों में भी पेरेंट्स -टीचर मीटिंग(PTM) होगी. इसका फैसला बिहार मदरसा बोर्ड में लिया गया है.इससे संबंधित आदेश राज्य के सभी 1906 अनुदानित मदरसा के प्रबंधन को भेज दिया गया है. मदरसा में पेरेंट्स टीचर मीटिंग करने वाला बिहार देश भर में पहला राज्य बनने जा रहा है.

 बिहार मदरसा बोर्ड के कार्यालय में वयस्क शिक्षा कार्यक्रम की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इस संबंध में सभी मदरसों को आदेश भी जारी कर दिया गया है. हर एक 3 महीने में हर एक मदरसे में पेटीएम करने का आदेश दिया गया है अगर इस आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो फिर संबंधित मदरसा प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 इस संबंध में बिहार मदरसा बोर्ड के परीक्षा में नियंत्रक डॉक्टर नूर इस्लाम ने बताया कि  पीटीएम का उद्देश्य है कि शिक्षक और अभिभावक के बीच संवाद और समन्वय स्थापित रहे. बच्चे पढ़ाई में कहां कमजोर हो रहे हैं और बच्चे की खूबी क्या है इससे अभिभावक को अवगत किया जाए.इसके साथ ही शिक्षकों और अभिभावकों के बीच समन्वय स्थापित हो.साफ सुथरे कपड़ों में बच्चों को मदरसा भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करेंगे. बच्चों  को होमवर्क कराने पर जोर दिया जायेगा.


 बताते चलें  पूरे बिहार में क्लास एक से लेकर 12 वीं तक 1906 अनुदानित मदरसों में 12 हज़ार से ज्यादा टीचर और करीब 4 लाख छात्र पढ़ाई करते हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr