दिल्ली ब्लास्ट मामले में गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, जांच एजेंसियों के साथ बैठक के बाद अमित शाह ने...
दिल्ली ब्लास्ट मामले में गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, जांच एजेंसियों के साथ बैठक के बाद अमित शाह ने...
नई दिल्ली: नई दिल्ली के लालकिला के समीप सोमवार की शाम हुए ब्लास्ट ने पूरे देश में सनसनी फैला दी। दिल्ली ब्लास्ट के बाद NIA, NSG, दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के साथ ही अन्य कई जांच एजेंसियां छानबीन में जुट गई है। दिल्ली ब्लास्ट को लेकर मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर हाई लेवल बैठक की। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी के निदेशक तपन डेका, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा, NIA के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते समेत कई अन्य उच्चाधिकारी शामिल थे जबकि वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात भी जुड़े थे।
बैठक में गृह मंत्री ने जांच एजेंसियों से घटना के संबंध में गहनता से बातचीत की और अब तक के जांच रिपोर्ट की जानकारी ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच NIA करेगा क्योंकि इसके तार कई अन्य राज्यों से भी जुड़ रहा है। फ़िलहाल जांच एजेंसियां घटनास्थल से सुबूत इकठ्ठा करने में जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें - सफ़ेद कोट में छिपा साया: शिक्षित आतंक का नया चेहरा, सशक्त नेतृत्व, निर्णायक नीति और खुफिया सतर्कता...
अब तक की जानकारी और छानबीन के अनुसार दिल्ली ब्लास्ट का तार पाकिस्तान से भी जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट और फ्यूल आयल का इस्तेमाल किया गया था। इस मामले में UAPA के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। घटना के बाद तुरंत बाद दिल्ली की स्पेशल सेल और अन्य जांच टीमें छापेमारी में जुट गई और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि दिल्ली ब्लास्ट में फरीदाबाद आतंकवादी मोड्यूल ने अंजाम दिया है। बता दें कि बीते दिनों फरीदाबाद में जम्मू कश्मीर की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब साढ़े तीन सौ किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था साथ ही दो डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया था वहीं एक अन्य डॉक्टर अब तक फरार था। बताया जा रहा है कि वही फरार डॉक्टर ने दिल्ली में लालकिला के समीप कार में विस्फोटक रख कर ब्लास्ट किया जिसमें अब तक करीब 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब दो दर्जन लोग जख्मी हैं।
यह भी पढ़ें - दिल्ली धमाके में बिहार के एक व्यक्ति की भी हुई मौत, चलाते थे कैब...