darsh news

सारण के अकीलपुर दियारा में गिरा मकान, घर में सो रहे परिवार के 5 लोगों की दब कर हुई मौत...

दानापुर दियारा में गिरा मकान, घर में सो रहे परिवार के 5 लोगों की दब कर हुई मौत...

House collapsed in Danapur Diara
दानापुर दियारा में गिरा मकान, घर में सो रहे परिवार के 5 लोगों की दब कर हुई मौत...- फोटो : Darsh News

पटना: सारण के सुदूरवर्ती दियारा इलाके में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना सारण के दियारा के अकीलपुर थाना क्षेत्र के मानस पंचायत अंतर्गत मानस बाजार की है जहां बीती रात एक मकान भरभरा कर ढह गया जिसमें परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहम्मद बबलू, उनकी पत्नी रोशन खातून, उनके तीन बच्चे रूसार, चांद और चांदनी के रूप में की गई।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की देर रात सभी लोग अपने घर में सोए हुए थे तभी उनका मकान भरभरा कर गिर गया जिसमें सभी लोग दब गए। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पाँचों की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि यह मकान इंदिरा आवास योजना के तहत कई वर्ष पहले बना था और काफी जर्जर हो चुका था। मृतक बबलू की मां ने रोते हुए कहा कि वह बेटे को छत की मरम्मत कराने की सलाह दे रही थीं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण मरम्मत नहीं हो पाई। घटना की जानकारी मिलते ही अकीलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतक मोहम्मद बबलू मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। पाँच लोगों की एक साथ मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द मुआवजा और मदद उपलब्ध करानी चाहिए, ताकि इस हादसे से जूझ रहे परिवार को राहत मिल सके।

Scan and join

darsh news whats app qr