darsh news

129 करोड़ का बना बापू टावर है कितना खास ? 4 फरवरी को सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

How special is Bapu Tower built worth Rs 129 crore? CM Nitis

बिहार की राजधानी पटना में भव्य रुप से बापू टावर को तैयार किया गया है. प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार 4 फरवरी को बापू टावर का उद्घाटन करेंगे. बापू टावर के बारे में जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक इसमें भारतीय इतिहास और महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संग्राह में योगदान से जुड़ी स्मृतियों को सहेजा गया है. यह टावर छात्र-छात्राओं के अलावा आधुनिक भारत के इतिहास में रूचि रखने वालों के लिए काफी उपयोगी होगा. क्योंकि इसमें क्रमवध घटनाओं को प्रदर्शित किया गया है. 7 एकड़ परिसर में बने इस टावर को भवन निर्माण विभाग द्वारा गर्दनीबाग में बनाया गया है.

ऐतिहासिक घटनाएं की गई प्रदर्शित

लेकिन, टावर को 10 हजार 503 वर्ग मीटर में ही बनाया गया है. परियोजना का शिलान्यास सीएम नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह पर दो अक्टूबर 2018 को किया था. महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं, गांधीजी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से लगाव, बापू के आदर्शों को आमजन में स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों आदि की यहां उत्कृष्ट प्रदर्शनी रहेगी. साथ ही बापू टावर में प्रेक्षागृह, प्रतीक्षा कक्ष, लाउंज, प्रशासनिक कार्यालय, बापू के आदर्शों को आम लोगों में स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के प्रदर्शन के लिए दीर्घा, अनुसंधान केन्द्र, आगंतुक सुविधाएं, ओरिएंटेशन हॉल बनाया गया है.

ओरिएंटेशन हॉल भी रहेगा मौजूद

इधर, भू-तल पर 60 व्यक्तियों की क्षमता वाला ओरिएंटेशन हॉल है. पांचवे तल से भूतल निरंतर जाने वाली रैम्पों पर रैम्प है. रैम्प-1 में गांधीजी का बिहार आगमन, चंपारण सत्याग्रह और बिहार में सामाजिक विकास के कार्य का प्रदर्शन किया गया है. रैम्प-2 में द्वितीय विश्व युद्ध और उसका भारतवर्ष पर प्रभाव, भारत छोड़ो आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन में बिहार की भागीदारी आदि का प्रदर्शन है. 1946 के चुनाव एवं अंतरिम सरकार, कलकत्ता अशांति, बिहार में विभिन्न अवसरों पर गांधी जी के कार्यों को प्रदर्शित किया गया है. रैम्प-4 में बिहार में गांधी जी, प्रार्थना सभा में गांधी जी, लॉर्ड माउंटबेटन के साथ गांधी जी की मुलाकात, कश्मीर एवं कलकत्ता यात्रा आदि को दिखाया जाएगा. 

पर्यटकों के लिए होगी सभी सुविधाएं

बात करें पर्यटकों के सुविधाओं की तो दर्शकों या पर्यटकों के लिए 228 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. भूतल पर शंकु आकार और आयताकार भवन का आगंतुक लॉबी है. हर एक तल पर दोनों भवनों को जोड़ने वाला मार्ग है. दूसरा तल दोनों भवनों को जोड़ने वाले मार्ग के दोनों ओर खुली छत रहेगी. 100 केडब्ल्यूपी क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र रहेगा. परिसर में 135 दो पहिया वाहन, 87 कार एवं छह बस के लिए पार्किंग, विभिन्न वाटिका, पैदल एवं वाहन के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार रहेगा. इसके अलावा टिकट घर भी बनाया गया है.

Scan and join

darsh news whats app qr