darsh news

मानवता शर्मसार, समस्तीपुर में झाड़ी से मिला जीवित नवजात बच्चा.

Humanity shamed, newborn baby found in a bush in Samastipur

Samastipur - मानवता को शर्मसार करने वाली घटना समस्तीपुर जिले में हुई है. जिले के  खानपुर प्रखंड क्षेत्र के दिन मानपुर उत्तरी पंचायत के मुसहरी टोल में अज्ञात लोगों के द्वारा एक नवजात शिशु को जीवित अवस्था में जंगल में फेंक दिया गया।  गांव के लोग शौच के लिए खेत में निकले थे जहां पास के जंगल से एक बच्चे की रोने की आवाज आई, इसके बाद व्यक्ति के द्वारा जंगल की तलाशी ली गई तो देखा कि एक नवजात शिशु बोरा में लपेटा हुआ रो रहा है इसके बाद उसे व्यक्ति ने व्यक्ति को उठाकर अपने घर ले गया। वही बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए ग्रामीण चिकित्सको के द्वारा प्राथमिक उपचार भी करवाया। फिलहाल नवजात शिशु सुदेश्वर सदा के परिवार वालों के बीच सुरक्षित एवं स्वस्थ अवस्था में है। 

बतादें कि बच्चा मिलने की सूचना जैसे हीं गांव के लोगों को मिली,सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नवजात को देखने सुंदेश्वर सदा के घर पहुंचने लगे।फिलहाल जितनी लोग उतनी बातें हो रही है लोग इस तरह की घटना को मानवता को शर्मसार करने वाला बता रहे हैं। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु की

 समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट .

Scan and join

darsh news whats app qr