पत्नी की हत्या में पति जेल में बंद अब महिला हो गई जिंदा, मामला जब सामने आया तो पुलिस के भी उड़ गए होश...
पत्नी को मनमानी करने से मना किया तो वह घर से भाग गई. इधर परिजनों के आरोप पर पुलिस ने पति को आरोपी बना कर जेल भेज दिया. मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने महिला को नॉएडा से बरामद किया है...
पूर्वी चंपारण: कानून और पुलिस ऐसे तो पुलिस की सुरक्षा के लिए है लेकिन अक्सर लोग इसका गलत फायदा भी उठा लेते हैं और गलतफहमी की वजह से दूसरे लोग परेशान भी होते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है पूर्वी चंपारण से जहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद है और पुलिस ने उसके विरुद्ध चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर दिया अब वही पत्नी दिल्ली में सामने आई है। पुलिस ने महिला को उसके प्रेमी के साथ नॉएडा से बरामद किया है।
इस मामले में महिला का पति दोहरी प्रताड़ना का शिकार हुआ और जेल भी जाना पड़ा। दरअसल पूर्वी चंपारण के अरेराज थाना क्षेत्र निवासी रंजीत की पत्नी अक्सर फोन पर दूसरे लड़कों से बात करती थी। जब उसने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की और दूसरे लोगों से बात करने से मना किया तो बीते 30 जुलाई की देर रात वह अपने पति को कमरे में बंद कर प्रेमी के साथ भाग निकली। युवक ने जब मामले की सूचना अपने सुसराल के लोगों को दी तो उन लोगों ने दहेज़ उत्पीड़न और हत्या कर शव ठिकाने लगाने का आरोप लगा कर पुलिस में शिकायत कर दी। हालांकि युवक ने भी अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश ने एक साथ 10 लाख महिलाओं को दी खुशखबरी, एक बार में भेजे...
महिला के परिजनों ने एक महिला के शव का फोटो भी पुलिस को दिखाई और कार्रवाई के लिए दबाव बनाया जिसके बाद पुलिस ने पति को आरोपी मान गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। हालांकि इस बीच पुलिस ने अपनी छानबीन जारी रखी और अब चार महीने बाद महिला को उसके प्रेमी के साथ नॉएडा से बरामद किया है। इधर निर्दोष पति अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में पिछले चार महीनों से जेल में बंद है।
मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस महिला के पति के आवेदन पर छानबीन करते हुए लड़की को उसके प्रेमी के साथ नॉएडा से बरामद किया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पूर्वी चंपारण से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट