darsh news

NDA पर मैं अकेला ही भारी हूं, पूर्णिया MP पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात...

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ NDA पूरी तरह से एकजुट है तो दूसरी तरफ महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग पर भी बात नहीं बनी है. पूर्णिया के सांसद ने इस पर बात करते हुए महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया और सीएम नीतीश पर भी कर दिया बड़ा दावा...

I alone am stronger than the NDA
NDA पर मैं अकेला ही भारी हूं, पूर्णिया MP पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस को लेकर कह दी ब- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पुरे चरम पर है। महागठबंधन में अभी तक एकजुटता नहीं दिख रहा है वहीं दूसरी तरफ NDA एकजुट हो कर चुनाव प्रचार में जुटा है। इन मुद्दों पर बात करते हुए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया और एक तरफ भाजपा से 16 वर्षों का हिसाब माँगा तो दूसरी तरफ उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव बाद कांग्रेस के साथ चले जायेंगे।

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता हमलोग अपने दिल और घर में रखी हुई है। बिहार की जनता हमलोग के साथ आंख बंद करके खड़ी है और महागठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं महागठबंधन में एकजुटता के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता ही एकजुट है और जब जनता एकजुट है तो सबको एकजुट कर देगी। महागठबंधन में एकजुटता नहीं बन पाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा और चिराग की जुगलबंदी चल रही है। ये लोग नीतीश जी को अलग थलग कर के स्ट्राइक रेट में लगे हुए हैं तो बचेंगे ये लोग। पप्पू यादव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि आपलोगों को लगता है कि नीतीश जी इन लोगों के साथ रहेंगे, उन्हें सिर्फ कांग्रेस ही सम्मान देगी। इस दौरान सीएम फेस को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव बाद देख लेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार का स्वागत कांग्रेस के द्वारा किये जाने के सवाल पर कहा कि हमलोग खुले दिल से हमेशा उनका स्वागत करेंगे। 

यह भी पढ़ें   -    इनका कल्चर अभी भी नहीं बदला है, JDU - BJP ने महागठबंधन को लठबंधन कहते हुए किया बड़ा दावा...

पप्पू यादव ने कहा कि हम अकेले ही NDA पर भारी हैं। नेता का प्रोग्राम का छठ के बाद शुरू होगा। NDA के नेताओं का प्रोग्राम शुरू हो गया क्या। भाजपा विकास की बात करे, 16 वर्षों तक बिहार में क्या किया इस पर बात करे, शिक्षा स्वास्थ्य, पलायन युवाओं की स्थिति पर बात करे न, कांग्रेस मर रही है या महागठबंधन खत्म हो रहा है इससे उन्हें क्या लेना देना है। उन्होंने बिहार को कहां पहुंचा दिया इस पर बात करें। बिहार में प्रति व्यक्ति आय कम हो गया, गरीबी बढ़ रही है, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है, इस पर चर्चा करनी चाहिए। केंद्रीय विश्वविद्यालय, स्मार्ट सिटी नहीं दिया तो क्या दिया आप इस पर बात करिये। महागठबंधन मर रहा है या क्या कर रहा है इसकी चिंता आपको नहीं करनी चाहिए। मैं बस इतना जानता हूं कि बिहार की जनता NDA को वोट करना नहीं चाहती है।

यह भी पढ़ें   -    विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन खत्म लेकिन इतनी सीटों पर आमने सामने होंगे महागठबंधन प्रत्याशी, मुकेश सहनी के भाई तो...


Scan and join

darsh news whats app qr