घूंघट की आड़ में दिलवर का दीदार नहीं, यहां महिलाएं करती थीं, पुलिस ने 11 को दबोचा
घूंघट की आड़ में दिलवर का दीदार नहीं, यहां महिलाएं करती थीं, पुलिस ने 11 को दबोचा

मुजफ्फरपुर: 'घूंघट की आड़ में दिलवर का दीदार अधूरा रहता है...' बॉलीवुड की यह गीत आपने जरूर सुनी होगी लेकिन हम जो आपको बताने जा रहे हैं पढ़ कर आप चौंक जाएंगे। जी हां, यह मामला है घूंघट की आड़ में शराब तस्करी का। मामले में मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने 8 महिला समेत 11 लोगों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में मुजफ्फरपुर के उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि लंबे समय से जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी लेकिन पुलिस तस्करों तक पहुंच नहीं पा रही थी।
मामले की छानबीन में पता चला कि पूरा शराब तस्करी गैंग महिलाएं चला रही हैं। घरेलू महिलाएं ही घूंघट की आड़ में ट्रेन से शराब की तस्करी कर लाती हैं और इलाके में लोगों को सप्लाय भी करती हैं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 8 महिला समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में लोगों ने बताया कि घूंघट की आड़ में महिलाएं आम यात्री की तरह ट्रेन से शराब की तस्करी कर लाती थी और फिर क्षेत्र में कारोबार करती थी।
उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि महिलाएं ही शराब तस्करी का नेटवर्क भी संभालती थीं और अवैध शराब कारोबार को घरेलू कारोबार बना चुकी थी। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शराब तस्करों से पूछताछ कर मुख्य सरगना की पहचान करने में जुटी हुई है।