ICICI Bank Loot : बैंक लूटने जा रहे अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटने के बाद पैसा लेकर जाने का मिलता था 1...
ICICI Bank Loot : वाहन जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने दो अपराधी को देशी कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। अपराधी छपरा जिला अन्तर्गत ICICI बैंक लूटने जा रहा था। अपराधी के पास से पुलिस ने देशी कट्टा, कारतूस, बाइक और मोबाइल बरामद किया है।

Vaishali : वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू गंडक पुल के निकट वाहन जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने दो अपराधी को देशी कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। अपराधी छपरा जिला अन्तर्गत ICICI बैंक ( ICICI Bank ) लूटने जा रहा था। अपराधी के पास से पुलिस ने देशी कट्टा, कारतूस, बाइक और मोबाइल बरामद किया है। उक्त जानकारी सदर SDPO- 1 सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी। एसडीपीओ सुबोध कुमार ( SDPO Subodh Kumar ) ने बताया कि, सारण जिले में आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) लूटने के लिए जा रहे दो अपराधी को देशी कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि, पुछताछ के दौरान अपराधी ने बताया कि, बीते रविवार को बैंक की रेकी कर मंगलवार को लूटने जा रहे थे।
वहीं लूट योजना बनाने का मास्टरमाइंड सदर थाना क्षेत्र के विवेक राज उर्फ फिरंगी था। उन्होंने बताया कि, पूछताछ के दौरान नवीन कुमार ने बताया कि, लूट के बाद उसे रूपए से भरा बैग लेकर भागने का उसे एक लाख रुपए मिलता। सुबोध कुमार ने बताया कि, लूट योजना बनाने वाले सभी बदमाशों की पहचान कर ली गई है। सुबोध कुमार ने बताया कि, बीते मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत न्यू गंडक पुल के पास वाहन जांच के क्रम में एक व्यक्ति अभिषेक कुमार उर्फ राजा को एक कारतुस और बाइक के साथ पकड़ा गया है। वहीं मोटरसाईकिल पर बैठा पिछला व्यक्ति फरार होने में सफल रहा। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नगर एवं पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार के द्वारा अपराधी से पूछताछ में खुलासा हुआ है।
आपको बता दें कि, बैंक लूटने के उद्देश्य से अपने गिरोह के अन्य पांच सदस्यों के साथ दो मोटरसाईकिल से सारण के लिए निकले थे। जिसके उपरांत टीम के द्वारा बताए अनुसार इस योजना में शामिल एक अन्य सदस्य नवीन कुमार सिंह को एक देशी कट्टा, दो कारतुस एवं मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया नवीन सिंह के मोबाईल फोन का अवलोकन करने से छपरा स्थित आईसीआईसीआई बैंक लूट की योजना बनाए जाने की पुष्टि हुई है। साथ ही, नवीन सिंह के द्वारा इस योजना में शामिल अन्य सदस्यों से मैसेंजर एप के माध्यम से बातचीत का भी खुलासा किया गया है। इस बैंक डकैती की योजना में शामिल अन्य सदस्यों का पूर्व में भी बैंक डकैती करने का मामला दर्ज है और न्यायालय से जमानत पर छुटे हुए है।
इन सभी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं जमानत पर मुक्त आरोपी के जमानत रद करने का प्रस्ताव विधिवत न्यायालय में समर्पित किया जा रहा है। साथ ही, इन आरोपी के द्वारा अपराध से अर्जित संपति का आकलन कर संपति के जब्ती हेतु बीएनएसएस 107 के अन्तर्गत विधिवत प्रस्ताव न्यायालय में समर्पित किया जा रहा है।