BJP अगर नहीं देती है उचित प्रतिनिधित्व तो..., बांका के इस विधानसभा सीट से मिली चेतावनी...
BJP अगर नहीं देती है उचित प्रतिनिधित्व तो..., बांका के इस विधानसभा सीट से मिली चेतावनी...

बांका: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त है तो दूसरी तरफ टिकट के दावेदार भी जमीन पर जनसंपर्क अभियान चलाने में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही विभिन्न समाज के लोग अपने क्षेत्रों में बैठकें कर टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में बांका के धोरेय विधानसभा सुरक्षित सीट से रविदास समाज के लोगों ने प्रतिनिधित्व की मांग की है। रजौन प्रखंड स्थित एक निजी विवाह भवन में आयोजित एक बैठक में रविदास समाज के लोगों ने एक बैठक की और लोगों ने एक सुर में शिव शंकर दास को टिकट देने की मांग की। लोगों ने कहा कि वे भाजपा सक्रिय रह कर राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर लोगों तक पहुँचाने में अहम् योगदान निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - 50 वर्षों से हो रहा बिहार के साथ अन्याय, उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में रैली कर केंद्र सरकार से की ये मांग
हाल ही में राजधानी पटना में आयोजित रविदास सम्मेलन में उनके नेतृत्व में बांका से भरी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे जिसकी सराहना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की थी। बावजूद इसके अब तक धोरेया विधानसभा सीट से उचित प्रतिनिधित्व हमारे समाज को नहीं मिली। लोगों ने कहा कि अनुसूचित जाति के विधायक के रहने के बावजूद लोगों की अपेक्षाएं पूरी नहीं हुई है इसलिए भाजपा के आलाकमान इस बार शिव शंकर दास को अपना उम्मीदवार बनाए। लोगों ने भाजपा को चेतावनी दी कि अगर इस बार हमारे साथ न्याय नहीं किया जाता है तो फिर इसकी कीमत पार्टी को चुकानी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें - नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के साथ ठगी, जहानाबाद में शिक्षकों ने किया भूख हड़ताल...
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट