darsh news

अगर जंगलराज की सरकार बनी तो..., छपरा में PM मोदी विपक्ष पर जम कर बरसे...

अगर जंगलराज की सरकार बनी तो..., छपरा में PM मोदी विपक्ष पर जम कर बरसे...

If Jungle Raj government is formed then..
अगर जंगलराज की सरकार बनी तो..., छपरा में PM मोदी विपक्ष पर जम कर बरसे...- फोटो : Darsh News

सारण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभा को संबोधित किया और लोगों से अपील की कि बिहार में एक बार फिर NDA सरकार ही चुनें। छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जम कर निशाना साधा और NDA के राज में विकास होने की बात कही। प्रधानमंत्री ने राजद - कांग्रेस पर बिहारियों को गाली देने वाले को भी बिहार में चुनाव प्रचार करने के लिए बुलाने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में जब उनकी सरकार थी तब बहु बेटियां सुरक्षित नहीं थी। आमलोगों की बात तो दूर लेकिन IAS-IPS अधिकारी और उनका परिवार तक सुरक्षित नहीं होता था और न ही उनकी रिपोर्ट दर्ज होती थी। बिहार में ऐसा हो चुका है कि एक IAS अधिकारी की पत्नी के साथ महीनों तक बलात्कार की गई और उसका जब रिपोर्ट भी दर्ज नहीं किया गया तो उन्होंने राज्यपाल से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। आपलोग क्या एक बार फिर से उसी जंगलराज को बिहार में देखना चाहते हैं?

यह भी पढ़ें   -   पांच 'क' से विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, छठ पर्व को लेकर भी कर दी बड़ी घोषणा...

बिहार में जंगलराज के दौरान सारे कारखाने बंद हो गए, शिक्षा की सुविधाएं खत्म हो गई और कांग्रेस के एक नेत्री के सामने पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम बिहारियों को घुसने नहीं देंगे। ये वही कांग्रेस है जो दुसरे राज्यों में जा कर बिहार के लोगों का अपमान करती है और अब बिहार में वोट मांगने आई है। तमिलनाडू हो या कर्णाटक या मुंबई और पंजाब हर जगह पर बिहार के लोगों को अपमानित किया जाता है, उन्हें गाली दी जाती है और अब वही लोग आपके बीच वोट मांगने पहुंच रहे हैं। आप क्या चाहेंगे ऐसी सरकार आपकी हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके जिले में मढौरा में विश्व प्रसिद्द चॉकलेट की फैक्ट्री थी जो राजद के कार्यकाल में बंद हो गई। बाद में वहां NDA की सरकार ने रेल इंजन का कारखाना स्थापित किया और आज वहां पर बनी इंजन देश ही नहीं दुनिया की दूसरे देशों में भी पटरी पर दौड़ रहा है। राजद-कांग्रेस वाले हमेशा ही हिन्दू और सनातन का अपमान करते रहे हैं। पहले ये कहते थे कि भगवान राम का अस्तित्व ही नहीं था, वह थे ही नहीं। 500 सालों बाद हमने अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाया और रामलला को उसमें स्थापित किया। देश और पूरी दुनिया से लोग वहां दर्शन के लिए पहुँचते हैं लकिन कांग्रेस और राजद के लोग आज तक भगवान राम का दर्शन करने भी नहीं गए। 

हमने बिहार में कई महत्वपूर्ण योजनायें लागू की है जिसका सबसे अधिक फायदा महिलाओं, किसानों, युवाओं, गरीबों को मिल रहा है और सबका परिवार खुशहाल जीवन जी रहा है। अब बिहार के युवाओं को कहीं दुसरे राज्य में नहीं जाना पड़ेगा, इस बार जब हमारी सरकार बनेगी तो हम बिहार के युवाओं को यहीं रोजगार देंगे और वे भी अपने परिवार के साथ रह कर रोजगार कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें   -   CM नीतीश के गढ़ में गरजे राहुल गांधी, कहा 'हम तो मोहब्बत की दुकान...'

Scan and join

darsh news whats app qr