नीतीश नहीं बनेंगे CM तो अनंत सिंह करेंगे ऐसा..., मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक ने दिया बड़ा बयान...
नीतीश नहीं बनेंगे CM तो अनंत सिंह करेंगे ऐसा..., मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक ने दिया बड़ा बयान...
पटना: बिहार चुनाव के दौरान मोकामा विधानसभा सीट हॉट सीट बना हुआ है और इसका मुख्य कारण है दो बाहुबलियों का आमने सामने होना। एक तरफ इस सीट पर लंबे समय से कब्जा जमाने वाले बाहुबली अनंत सिंह खुद जदयू की टिकट पर मैदान में हैं तो दूसरी तरफ बाहुबली पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी पूर्व सांसद वीणा देवी राजद की टिकट पर। दोनों बाहुबली अपने पक्ष में मतदान के लोगों को करने के लिए लगातार जनसंपर्क भी कर रहे हैं। इस बीच बाहुबली अनंत सिंह ने बड़ा बयान दिया है।
बाहुबली अनंत सिंह ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री नहीं बनने की स्थिति में राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। अनंत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके ऊपर भरोसा कर पहले मौका दिया और राजनीति में लाया अगर वे खुद सीएम नहीं रहेंगे तो अनंत सिंह भी विधायक की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। अनंत सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ही एक मात्र नेता हैं जो मुख्यमंत्री के रूप में स्थिर और विकास करने वाले हैं, अगर वह मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो मैं भी विधायक नहीं रहूंगा और राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
दरअसल अनंत सिंह विपक्ष के दावे जिसमें विपक्ष के नेताओं का कहना है कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी या NDA की सरकार बनने पर भी नीतीश कुमार को BJP CM नहीं बनने देगी का जवाब देते हुए यह बड़ा बयान दिया और कह दिया कि अगर नीतीश कुमार CM नहीं तो अनंत सिंह भी राजनीति से संन्यास ले लेगा। इस दौरान उन्होंने सूरजभान सिंह के साथ मुकाबले के जवाब में कहा कि मैं मुकाबलों की राजनीति नहीं करता बल्कि जनता के लिए काम करता हूं। काम ही मेरी सबसे बड़ी पहचान है और इस बार भी मैं जनता के बीच काम के बल पर ही जा रहा हूं।