darsh news

बुलडोजर चला तो क्या यहां ही रहेंगे, राजधानी पटना में जब प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण तो लोगों ने कहा...

If the bulldozer comes, will still stay here

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अवैध अतिक्रमण पर लगातार बुलडोजर कार्रवाई चल रही है। राज्य के विभिन्न जिलों के साथ ही बुलडोजर कार्रवाई का असर अब राजधानी पटना में भी दिखने लगा है। राजधानी में कई जगहों पर नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। हालांकि इस कार्रवाई के बाद जिनके घर दुकान को उजाड़ा गया वे लोग खफा जरुर दिखे लेकिन कुछ ऐसे भी लोग मिले जिनका कहना था कि बुलडोजर चला तो क्या हुआ, रहेंगे तो यहीं। आज इन्होने हटाया है फिर से बना लेंगे और जायेंगे कहाँ। इतने दिनों से यह सब देख रहे हैं कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। 

यह भी पढ़ें      -     लालू के लाल तेज प्रताप कम नहीं होने दे रहे तेजस्वी की टेंशन, एक बार फिर कर दी बड़ी घोषणा...

दरअसल गुरुवार को नगर निगम की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से राजधानी पटना के व्यस्ततम और पॉश इलाकों में से एक राजवंशी नगर में बेली रोड पर स्थित पंच रूपी हनुमान मंदिर के समीप सड़क पर अवैध अतिक्रमण को हटाया। मंदिर के आसपास बने फूल-माला और प्रसाद के दुकानों के साथ ही अन्य सभी अतिक्रमित दुकानों को प्रशासन ने हटाया। इस दौरान दुकानदारों ने कहा कि हमारी दुकान यहां पर करीब 60 वर्षों से भी अधिक समय से है। सरकार अच्छा काम कर रही है लेकिन उसे थोड़ा बहुत इन चीजों का ध्यान भी रखना चाहिए। अब अचानक प्रशासन की टीम आई और हमारी दुकानों को हटा दिया, अब हम तो सड़क पर आ गए, ऐसा नहीं होना चाहिए।

वहीं इस दौरान मंदिर के आसपास फूल-माला का दुकान करने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि आज बुलडोजर एक्शन हुआ तो क्या हो गया, कल फिर से दुकान लगा लेंगे। इस तरह की कार्रवाई कई बार हमने देखा है, आज कार्रवाई हुई है तो कल फिर से दुकान लगेगी। मंदिर जब राजवंशी नगर में है तो फूल माला और प्रसाद की दुकान पुनाईचक में थोड़े ही रहेगी, यहीं रहेगी और इस कार्रवाई से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। हां यह जरुर है कि आज दिक्कत हुई और कुछ नुकसान भी हुआ है।

यह भी पढ़ें      -     'लैंड फॉर जॉब' मामले में लालू यादव और उनके परिवार के विरुद्ध सुनवाई पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने..., CBI ने...


Scan and join

darsh news whats app qr