'मंत्री अगर बंदूक की बात करेंगे तो हम उन्हें...', फेसबुक लाइव आ कर दो युवकों ने...
'मंत्री अगर बंदूक की बात करेंगे तो हम उन्हें...', फेसबुक लाइव आ कर दो युवकों ने...

सुपौल: बिहार में एक तरफ विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे हैं तो दूसरी तरफ असामाजिक तत्व भी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब मंत्री नीरज कुमार बबलू को जान से मारने की धमकी मिली है। मामले में नीरज बबलू ने सुपौल में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि अररिया के रहने वाले दो युवकों ने फेसबुक लाइव आ कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मामले में एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें - मंत्री जयंत राज को फेसबुक से मिली धमकी, आरोपी लुधियाना से...
वायरल वीडियो में दो युवक कह रहे हैं कि अगर मंत्री बंदूक की बात करेंगे तो हम उन्हें घर पर ही मार डालेंगे। इसके साथ ही दोनों युवक कई आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। मंत्री नीरज बबलू को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस अब कार्रवाई में जुट गई है। वहीं मामले में मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि बिहार में कानून का राज है, और कोई भी गलत कर बच नहीं सकता। उन्होंने इसे विपक्षी दलों की साजिश बताते हुए कहा कि चुनाव को लेकर यह माहौल बिगाड़ने और भ्रम फ़ैलाने की कोशिश है।
यह भी पढ़ें - इंडो-नेपाल सीमा पर SSB और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मिला कारतूस का जखीरा..