darsh news

पहले की सरकार ने कोई काम किया होता तो आज करते उसका उल्लेख लेकिन..., बाबूलाल मरांडी ने कहा 'कुछ भी बोल कर रहे हैं अपना गुजारा...'

पहले की सरकार ने कोई काम किया होता तो आज करते उसका उल्लेख लेकिन..., बाबूलाल मरांडी ने कहा 'कुछ भी बोल कर रहे हैं अपना गुजारा...'

If the previous government had done any work, we would have
पहले की सरकार ने कोई काम किया होता तो आज करते उसका उल्लेख लेकिन..., बाबूलाल मरांडी ने कहा 'कुछ भी बो- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज एक सप्ताह का समय बचा है और ऐसे में सभी पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। एक दिन में राज्य के विभिन्न जिलों में कई दिग्गज नेताओं ने जनसभा एवं रैलियां की तथा जनता से अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसी कड़ी में चुनाव प्रचार से लौटने के पश्चात झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जम कर हमला किया। उन्होंने राहुल गांधी को बेरोजगार बताया और कहा कि जब किसी को बात करने के लिए मुद्दे न मिले तो वह कुछ न कुछ तो बोलेगा ही।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं है, वह पिछले 11 वर्षों से खुद बेरोजगार हैं। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और ऐसे में जब किसी के पास मुद्दे न हो तो वह कुछ न कुछ तो जनता के सामने बोलेगा ही। उनके बाप दादा ने कुछ काम किया नहीं फिर वह किन मुद्दों पर बात करेंगे। उनके बाप दादाओं ने अगर कुछ काम किया होता तो आज उन कामों की व्याख्या करते लेकिन जब कुछ है ही नहीं तो रैली में कुछ भी बोल रहे हैं।.

यह भी पढ़ें    -   बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच EOU लगातार कर रही है कार्रवाई, BJP-कांग्रेस और RJD बुरी तरह से...

बाबूलाल मरांडी ने लालू-राबड़ी पर भी हमला किया और कहा कि बिहार में पहले एक पति पत्नी ने सरकार चलाई। उनके दौर को सब लोगों ने देखा है। उनकी सरकार में जो काम हुए थे उस काम का उल्लेख वह खुद भी नहीं कर सकते हैं। वह भला जंगलराज के बारे में किस मुंह से बात करेंगे, तो फिर इनके पास कोई रास्ता ही नहीं बचता है। इन लोगों के पास सिर्फ एक रास्ता है कि चलो प्रधानमंत्री के नाम पर ही कुछ बोलते रहो और गुजारा चलता रहे।

यह भी पढ़ें    -   बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच EOU लगातार कर रही है कार्रवाई, BJP-कांग्रेस और RJD बुरी तरह से...


Scan and join

darsh news whats app qr