राजधानी पटना की सड़क या सार्वजनिक जगहों पर किया ऐसा तो पछताना पड़ेगा, यातायात पुलिस ने लोगों से की खास अपील...
राजधानी पटना की सड़क या सार्वजनिक जगहों पर किया ऐसा तो पछताना पड़ेगा, यातायात पुलिस ने लोगों से की खास अपील...
पटना: राजधानी पटना में सड़क या सार्वजनिक जगहों पर अगर अपनी गाड़ी खड़ी की तो फिर बहुत महंगा पड़ेगा। इस संबंध में पटना यातायात पुलिस मुख्यालय ने बयान जारी कर आम लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक जगहों पर अपने वाहन खड़ी न करें। इसके साथ ही वाहनों की मरम्मति और बिक्री करने वाले उच्च एजेंसियों के द्वारा सड़क पर वाहन खड़ा करने पर भी कार्रवाई की जाएगी। पटना यातायात पुलिस ने जारी बयान में कहा है कि ऐसी सभी एजेंसियों की सूची बनाई जा रही है और जल्द ही अगर निगम के साथ साझा कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - बुलडोजर एक्शन के आशंकाओं के बीच पुलिस मुख्यालय ने कर्मियों के लिए जारी किया निर्देश, ऐसा करने वाले...
इसके साथ ही पुलिस वैसे सभी वाहनों और उनके मालिकों पर भी कार्रवाई करेगी जो सार्वजनिक स्थलों पर दस घंटे से अधिक समय तक वाहन खड़ी कर छोड़ देते हैं या फिर रात भर अपनी वाहन सड़क पर खड़ी कर छोड़ देते हैं। पटना यातायात पुलिस और सड़क किनारे एजेंसियों से अपील की है कि 24 घंटे के अंदर अपनी वाहन हटा लें या फिर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मौके से वाहन हटाने का खर्च भी वाहन मालिक को ही वहन करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें - सीवान में दिनदहाड़े लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया उद्भेदन, हथियार के साथ 6 चढ़े पुलिस के हत्थे....