अब तक नहीं निकाला तो अब निकाल लें अपना स्वेटर, इस दिन से बढ़ जाएगी ठंड...
अब तक नहीं निकाला तो अब निकाल लें अपना स्वेटर, इस दिन से बढ़ जाएगी ठंड...
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच अब ठंड ने दस्तक दे दिया है। मौसम विभाग ने मौसम के बदलाव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। IMD के रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अगले तीन से चार दिनों में पारा नीचे जायेगा और ठंड में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक जाने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा वहीं 7 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुवा हवा भी चलेगी, हालांकि इस दौरान आसमान साफ रहेगा।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव एग्जिट पोल को पप्पू यादव ने नकारा, दिल्ली ब्लास्ट को लेकर भी कह दी बड़ी बात...
बता दें कि इन दिनों सुबह और शाम में मौसम ठंड रहता है जबकि दिन में कुछ गर्मी का एहसास होता है। पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है और बताया है कि मौसम साफ़ रहने पर धान की कटाई कर लेन। मंगलवार को पटना में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री रहा।
यह भी पढ़ें - मतदान संपन्न होने के साथ ही NDA जुटा जश्न की तैयारी में, PM मोदी के फोटो पर लटकाया निम्बू मिर्च तो अनंत सिंह...