वेतन लेना है तो चढावा तो देना ही पड़ेगा, और प्रिंसिपल साहब को निगरानी ने रंगे हाथ कर लिया गिरफ्तार...
वेतन लेना है तो चढावा तो देना ही पड़ेगा, और प्रिंसिपल साहब को निगरानी ने रंगे हाथ कर लिया गिरफ्तार...

कैमूर: बिहार में इन दिनों एक तरफ निगरानी विभाग भ्रष्ट सरकारी कर्मियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार में कमी भी बिल्कुल नहीं दिख रहा। एक बार फिर निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक भ्रष्ट अधिकारी को गिरफ्तार किया है। मामला कैमूर का है जहां निगरानी की टीम ने 60 हजार रूपये घूस लेते हुए एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है।
मामले को लेकर निगरानी के डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि मोहनिया के मछनहट्टा में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल ने कॉलेज में पदस्थापित एक प्रोफेसर का मार्च से अब तक के वेतन भुगतान के लिए घूस की मांग की थी। दोनों ने 60 हजार रूपये में डील फाइनल किया जिसके बाद प्रोफेसर ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने छापेमारी करते हुए प्रिंसिपल को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम गिरफ्तार प्रिंसिपल को अपने साथ लेकर पटना चली गई जहां उन्हें निगरानी के कोर्ट में पेश किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - स्कूली बच्चों से भरी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, दोनों चालक हुए फरार बस में बच्चे...
कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट