darsh news

कोलकाता में रेजीडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में IMA ने की देशव्यापी हड़ताल की घोषणा..

IMA announces nationwide strike in Kolkata over rape and mur

Desk-कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप के बाद मर्डर मामले की जांच कोलकाता हाईकोर्ट ने सीबीआई को दे दिया है इसके बावजूद इस मामले को लेकर आंदोलन और विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है.

 अब इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) ने इस घटना के विरोध मे देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है।17 अगस्त शनिवार सुबह 6 बजे से  18 अगस्त रविवार सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य सेवाएं बंद रहेंगी। इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन ओपीडी बंद रहेंगे।


 इस मामले को लेकर हो रहे लगातार आंदोलन और प्रदर्शन की वजह से आम मरीजों को काफी तकलीफ हो रही है वहीं केंद्र सरकार एवं पश्चिम बंगाल की सरकार इस आंदोलन को खत्म कराने को लेकर सार्थक प्रयास करने के बजाय एक दूसरे पर दोषारोपण करने में जुटी है जिनका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.


Scan and join

darsh news whats app qr