darsh news

बांका में ईर्ष्यालु मास्टर ने 1300 के लिए 3 लाख का नुकसान करा दिया..

In Banka, a jealous Guruji caused a loss of Rs 3 lakh for Rs

Banka - बच्चों को ज्ञान देने वाला टीचर मा अज्ञानी और ईर्ष्यालु निकला.. महज 1300 की ट्यूशन फीस के लिए बच्चे के पिता का 3 लाख का नुकसान करा दिया... पीड़ित व्यक्ति ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
दरअसल बांका जिला के अमरपुर नगर पंचायत के विदनचक के अजय शाह के पोखर में करीब 3 लाख की मछली मर गई.. अजय शाह का आरोप है कि उसके बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक मिथुन शाह ने महादेव 1300 रुपए के लिए उसके पोखर में जहर दे दिया जिसकी वजह से पोखर की हजारों मछलियां मर गई.
पोखर के मालिक अजय साह ने बताया कि उन्होंने मछली पालन के लिए अपने घर के समीप पांच कट्ठा निजी जमीन पर पोखर का निर्माण कराया था। गांव के ही मिथुन साह उनके बच्चो को प्राईवेट ट्युशन पढ़ाता था। मिथुन साह का 13 सौ रूपैया ट्युशन की फीस उनके पास बकाया था जिसका मिथुन साह हमेशा तगादा करता आ रहा था। उन्होंने मिथुन को कुछ दिनो का मोहलत देने की अपील की थी जिसपर वह आक्रोशित होते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दे दिया था।
पीड़ित अजय साह ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह जब वह पोखर पर मछली को चारा देने गया तो देखा कि मिथुन साह तथा उनका पिता विकास साह पोखर की ओर से अपने घर की ओर भाग रहा है। जब पोखर पर गया तो देखा कि हजारो मछलियां पोखर के किनारे पर मृत पड़ी हुई है। पोखर में जहर देने के कारण उनकी तीन लाख रुपैया की मछली की मौत हो गई है। इसलिए पोखर के स्वामी ने शिक्षक और उसके पिता पर जहर देने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत की है.
वहीं अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि  आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr