darsh news

शराबबंदी वाले बिहार में माफियाओं ने CM के जिला में दिनदहाड़े दो लोगों को मारी गोली, कारोबार से जुड़ा है मामला...

शराबबंदी वाले बिहार में माफियाओं ने CM के जिला में दिनदहाड़े दो लोगों को मारी गोली, कारोबार से जुड़ा है मामला...

In Bihar, where liquor is banned, mafias shot two people in
शराबबंदी वाले बिहार में माफियाओं ने CM के जिला में दिनदहाड़े दो लोगों को मारी गोली, कारोबार से जुड़ा ह- फोटो : Darsh News

नालंदा: शराबबंदी वाल्व बिहार में चुनाव के दौरान भी शराब माफियाओं और अपराधियों का हौसला बुलंद है। शराब माफियाओं का हौसला इतना बुलंद है कि वे आमलोग तो कुछ हैं ही नहीं जब लोग पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है नालंदा से जहाँ शराब कारोबार में हुए विवाद में माफियाओं ने दिनदहाड़े गोलीबारी की। दिनदहाड़े में गोलीबारी में एक महिला समेत दो लोगों को गोली लग गई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के चिकसौरा थाना क्षेत्र के कमरथू गाँव की है जहाँ शराब माफियाओं ने दो लोगों को गोली मार दी। घायलों की पहचान स्थानीय चन्द्रिका प्रसाद एवं सिर्दुल देवी के रूप में की गई। घटना के बाद पुरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि जार्विस यादव और पिंटू यादव के बीच शराब कारोबार को लेकर बर्चस्व की लड़ाई है। दोनों में पहले भी विवाद हो चुका है। इससे पूर्व पिंटू यादव मकरौता पंचायत के सरपंच सुभाष यादव की हत्या मामले में जेल भी जा चुका है। इसी शराब कारोबार के विवाद में दोनों के बीच एक बार फिर गोलीबारी हुई जिसमें एक महिला समेत दो लोगों को गोली लग गई।

यह भी पढ़ें    -    लैंड फॉर जॉब मामले में आया बड़ा अपडेट, लालू-राबड़ी तेजस्वी के विरुद्ध...

घटना के बाद पुरे इलाके में दहशत का माहौल है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद घायलों को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ से डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है। मामले में चिकसौरा थानाध्यक्ष गौरव सिद्धू ने कुछ भी बोलने से परहेज करते हुए बस कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं हिलसा एएसपी शैलजा ने कहा कि मामले में FIR दर्ज कर 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, फ़िलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें    -    'भगवान के बाप की औकात': पप्पू यादव के बयान पर बिहार में सियासी घमासान


Scan and join

darsh news whats app qr