छपरा में खेसारी लाल को समर्थकों ने दूध से नहाया और सिक्कों से तौला, RJD की टिकट पर हैं मैदान में...
छपरा में खेसारी लाल को समर्थकों ने दूध से नहाया और सिक्कों से तौला, RJD की टिकट पर हैं मैदान में...
सारण: बिहार विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए प्रत्याशी और पार्टियां अपना पूरा दमखम लगा कर मैदान में है। प्रत्याशी के साथ ही उनके समर्थक एक से एक हथकंडे अपना कर जनसंपर्क कर रहे हैं। कभी कोई नेता गरीब लोगों के घरों में जा कर खाना खा रहे हैं तो कहीं कोई कुछ और कर रहे हैं। इसी कड़ी में छपरा में राजद की टिकट पर मैदान में उतरे खेसारी लाल यादव भी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान खेसारी लाल यादव की एक झलक पाने के लिए भी लोगों की काफी भीड़ जुट रही है और इस दौरान उनके समर्थक भी एक से एक नए कारनामे करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें - समस्तीपुर और बेगूसराय के बाद दानापुर पहुंचे CM, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी विपक्ष पर जम कर किया हमला...
शुक्रवार को जनसंपर्क के दौरान शुक्रवार को खेसारी लाल यादव को उनके समर्थकों ने दूध से स्नान करवाया और सिक्कों से तौला। खेसारी लाल यादव के समर्थकों ने छपरा के एक निजी होटल में अलग से खास कार्यक्रम आयोजित कर वहां राजद प्रत्याशी को बुलाया और उन्हें करीब 200 लीटर दूध से स्नान करवा कर सिक्कों से तौला। बता दें कि छपरा विधानसभा सीट से खेसारी लाल यादव राजद की टिकट पर मैदान में हैं तो दूसरी तरफ भाजपा की टिकट पर जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष छोटी कुमारी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में छपरा की मेयर राखी गुप्ता हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है।