darsh news

चंपारण में पिता के श्राद्ध में शामिल होने नेपाल से आए व्यवसायी बेटे की हत्या..

In Motihari, a son who came from Nepal to perform his father

Motihari- बड़ी खबर पूर्वी चंपारण जिले से जहां पिता के श्राद्ध कर्म में नेपाल से आए व्यवसायी की हत्या कर दी गई है. यह हत्या पीपरा थाना क्षेत्र के बेदिबन मधुबन की है.


 मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी  रामायण साह नेपाल में रहते हैं. उनके पिताजी की मौत हो गई थी. उसी के श्राद्ध कर्म में वे अपने गांव आए हुए थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने नजदीक से  दो गोली मारी है. हत्या की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गए वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची है और वहां से एक खोखा भी बरामद किया है.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr