darsh news

पटना में मुखिया पति सह शिक्षक की सरेआम चाय दुकान पर मारी गोली....

In Patna, the husband of a Mukhiya and a teacher was shot in

BREAKING -बड़ी खबर पटना जिले से है जहां मुखिया पति सह शिक्षक को अपराधियों ने चाय के दुकान पर सरेआम गोली मार दी. शिक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.


 यह सनसनीखेज खबर पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाना के मुख्य बाजार की है. सिगोड़ी पंचायत की मुखिया सवेरा खातून के पति सहजाद आलम शिक्षक हैं. स्कूल से लौटने के बाद शाम में वे बाजार में चाय पीने गए थे. चाय पीने के दौरान ही दुकान पर बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और उन्हें गर्दन में गोली मारते हुए फरार हो गए. गोली की आवाज सुनते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में शिक्षक शहजाद आलम को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है.

 सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है मौके पर पहुंचे पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया की मुखिया पति सह शिक्षक को अपराधियों ने गोली मारी है. उन्हें पटना रेफर किया गया है अभी तक घटना की वजह का पता नहीं चला है लेकिन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Scan and join

darsh news whats app qr