darsh news

रुपौली विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट में शुरुआत रुझान में बड़ा उलटफेर..

In Rupauli assembly by-election, Bima Bharti lagged behind,

Desk- पूर्णिया के रुपौली विधानसभा उपचुनाव की वोटो की गिनती जारी है. जदयू के कलाधर मंडल को शुरुआती बढ़त मिली है, जबकि राजद की बीमा भारती वोटो की गिनती में पीछे चल रही है.इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह कलाधर मंडल को टक्कर देते नजर आ रहे हैं.


 बताते चले कि रुपौली विधानसभा सीट से जदयू विधायक के रूप में बीमा भारती ने इस्तीफा दे दिया था और राजद का दामन थाम लिया था इस बीच वह लोकसभा चुनाव भी लड़ी थी जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था अब वह फिर से रूपौली विधानसभा के उपचुनाव में राजद प्रत्याशी के रूप में मैदान में आई थी. 10 जुलाई को यहां मतदान हुआ था और आज वोटो की गिनती चल रही है अब देखना है कि जदयू के कलाधर मंडल ही अपने बजट बनाए रखते हैं या फिर इसमें उलट फिर भी होता है.

 वही देश भर में 10 जुलाई को हुए उपचुनाव में कांग्रेस को हिमाचल और उत्तराखंड में बढ़त मिल रही है, जबकि तमिलनाडु में डीएमके और पश्चिम बंगाल में टीएमसी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr