darsh news

पर्व और चुनाव को देखते हुए मद्य निषेध विभाग की टीम लगातार कर रही कार्रवाई, राजधानी पटना में...

पर्व और चुनाव को देखते हुए मद्य निषेध विभाग की टीम लगातार कर रही कार्रवाई, राजधानी पटना में...

In view of the festivals and elections, the team of the proh
पर्व और चुनाव को देखते हुए मद्य निषेध विभाग की टीम लगातार कर रही कार्रवाई, राजधानी पटना में...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव और पर्व त्यौहार का समय देखते हुए पुलिस एवं मद्य निषेध विभाग की टीम पूरी तरह से सतर्क है। बिहार में एक तरफ पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है तो दूसरी तरफ अवैध शराब कारोबार पर भी अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में मद्य निषेध विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त की है। शराब बरामदगी को लेकर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप में पार्सल की तरह पैक कर भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें   -     तेज प्रताप यादव की पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' को मिल गया पार्टी सिंबल, पोस्टर में लगाई इन पांच महापुरुषों की फोटो

सूचना के आधार पर राजधानी पटना के छोटी पहाड़ी इलाके में छापेमारी कर एक पिकअप से 102 कार्टून विदेशी शराब जब्त की गई है। जब्त शराब की कीमत करीब साढ़े सात लाख रूपये आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है जिन्हें कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें   -     भाजपा-जदयू हो या कांग्रेस-राजद लेकिन सबसे पहले BSP, विधानसभा चुनाव के लिए कर दिया...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr