darsh news

बिहार के 3 जिलों में आयकर विभाग की छापेमारी, 50 से अधिक अधिकारी समेत SSB के जवान शामिल

Income Tax Department raids in 3 districts of Bihar, more th

देश में जहां एक तरफ दिल्ली-यूपी समेत 6 राज्यों में NIA द्वारा छापेमारी की जा रही है. तो वहीं बिहार में भी 3 जिलों में आयकर विभाग के द्वारा रेड डाली जा रही. बिहार के पूर्णिया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर के कई शिक्षण संस्थानों पर भी आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की रेड में बिहार और झारखंड की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम शामिल है. इस रेड के लिए 50 से अधिक आईटी के अधिकारी और बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान शामिल हैं.

आय से अधिक संपत्ति का मामला 

जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया में ये छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में हो रही है. मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ असद इमाम, अधिवक्ता मोहम्मद कैसर के आवास समेत कई परिजनों के आवास समेत 20 ठिकानों पर रेड डाली गई है. आयकर विभाग की छापेमारी, पूर्णिया के अलावा मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी चल रही है. सुबह करीब 7 बजे आईटी के अधिकारियों ने मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के कई ठिकानों पर एक साथ रेड मारी.

पटना-भागलपुर-पूर्णिया-रांची से आई टीम  

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार पटना, भागलपुर, पूर्णिया, रांची समेत कई जगह से आई आयकर विभाग की टीम मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के करीब 20 स्थानों पर छापेमारी की है. पूर्णिया में डाली गई रेड में मुख्य रूप से मिल्लिया शैक्षणिक ट्रस्ट के फाउंडर डॉक्टर असद इमाम के आवास, उनके कई परिजनों के अलावा मिल्लिया B.Ed कॉलेज, एमआईटी , मिल्लिया कॉन्वेंट समेत कई शैक्षणिक स्थानों पर आयकर विभाग की टीम सुबह से ही पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं, मुजफ्फरपुर में भी मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के स्कूल पर छापेमारी की गई है. आयकर विभाग की टीम जेल चौक स्थित मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल पर रेड डाली. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह से आयकर विभाग की टीम बिहार के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Scan and join

darsh news whats app qr