IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा, भारतीय स्पिनर्स ने छह विकेट लिए

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 49.3 ओवर में 199 रन पर सिमट गई है. भारत को यह मैच जीतने के लिए 300 गेंदों में सिर्फ 200 रन बनाने होंगे. हालांकि, पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है. ऐसे में भारत को थोड़ा संभलकर खेलना होगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 46 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए. वॉर्नर ने भी 41 रन की पारी खेली.
अंत में स्टार्क ने 28 रन का योगदान दिया. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले. सिराज, हार्दिक और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.