IND vs ENG 5th Test Day News : एटकिंसन के फाइफर से 224 पर ढेर हुई टीम इंडिया, दिन के अंत तक करुण नायर...
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां और आखिरी मुकाबला आज लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। टीम इंडिया गिल की कप्तानी में उतरेगी जबकि बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में ओली पोप के पास इंग्लैंड की कमान है।

Sports News : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट में आज दूसरे दिन का खेल जारी है। जहां भारत की पहली पारी 224 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने कल के 204 रन के स्कोर में केवल 20 रन जोड़े और अपने आखिरी 4 विकेट गंवा दिए। गस एटकिंसन ने 5 विकेट चटकाए और टीम इंडिया के 300 रन बनाने के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
वहीं, बारिश की बार-बार रुकावट के बीच खेले गए मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। तो वहीं मैच की शुरुआत में ही भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल अपना लगातार 5वां टॉस हार गए और इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारत की शुरुआत ही खराब रही और टीम को पहले ही सत्र में बारिश की आंख मिचोली के बीच यशस्वी, केएल राहुल और शुभमन गिल का विकेट गंवाना पड़ा। इसके बाद दूसरे सत्र का खेल बारिश में धूल गया। तीसरा सेशन इंग्लैंड के नाम रहा और उन्होंने पहले साईं सुदर्शन और इसके बाद जडेजा और जुरेल का भी विकेट गंवा दिया। वहीं, दिन के अंत तक करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 204 हो गया है। करुण नायर ने अर्धशतक जड़ दिया है और 52 रनों पर खेल रहे हैं। वहीं वाशिंगटन सुंदर 19 रनों पर उनका साथ निभा रहे हैं।