darsh news

IND vs ENG Manchester Test Match: जडेजा-सुंदर की साझेदारी से बौखलाया इंग्लैंड, ड्रेसिंग रूम में कप्तान गिल ने...

भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर में खेला गया चौथा टेस्‍ट ड्रॉ हुआ। पहली पारी में 669 रन बनाने के बाद भी इंग्‍लैंड टीम इस मुकाबले को नहीं जीत सकी।

IND vs ENG Manchester Test Match: Jadeja-Sundar ki sajhedari
भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर में खेला गया चौथा टेस्‍ट ड्रॉ - फोटो : Google Image

Desk : भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर में खेला गया चौथा टेस्‍ट रविवार को ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। पहली पारी में 669 रन बनाने के बाद भी इंग्‍लैंड टीम इस मुकाबले को नहीं जीत सकी। ऐसे में ओवल में खेले जाने वाले टेस्‍ट से पहले इंग्‍लैंड टीम ने अपनी टीम में बदलाव किया है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए जेमी ओवरटन को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है। मेजबान टीम लंदन में 5वें टेस्ट मैच में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने की उम्मीद कर रही है। वहीं मैनचेस्टर में इंग्‍लैंड को भारत के हाथों ड्रॉ का सामना करना पड़ा। 

इंग्‍लैंड टीम अभी सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में बेन स्‍टोक्‍स जहां 31 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्‍ट को जीतकर सीरीज पर कब्‍जा जमाना चाहेंगे, लेकिन, वहीं भारत की नजर बराबरी पर होगी। भारत ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्‍ट को जीता था। 

इंग्लैंड क्रिकेट के बयान में कहा गया है, 'इंग्लैंड मेंस टीम के चयन पैनल ने गुरुवार 31 जुलाई से ओवल में भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया है।' जोश टंग को मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान टीम से रिलीज किया गया था। उन्‍हें टीम में बरकरार रखा गया है। इंग्लैंड ओवल में मैनचेस्टर टेस्ट के कड़वे स्वाद को भुलाना चाहेगा क्योंकि, चौथे टेस्ट में टीम में किए गए बदलाव कारगर नहीं रहे थे। लियाम डॉसन दूसरी पारी में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। तो वहीं, भारतीय टीम ने अंत में ड्रॉ सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की।


Scan and join

darsh news whats app qr