निर्दलीय पप्पू यादव ने मारी बाजी, जाने कौन रहे दूसरे स्थान पर..

PATNA- निर्दलीय चुनाव लड़े पप्पू यादव ने बाजी मार ली हैं. उन्होंने जदयू के संतोष कुशवाहा को हरा दिया है, जबकि राजद की बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही है.
जीत के बाद एक समर्थक के साथ फूट-फूट कर रोने लगे पप्पू यादव.