darsh news

झारखंड में इंडी गठबन्धन 21 अप्रैल को उलगुलान न्याय महारैली में करेगी लोकसभा चुनाव का शंखनाद....

INDI in Ulgulan Rally Jharkhand

झारखंड में लोकसभा चुनाव के मध्धेनजर indi गठबंधन ने अपनी तैयारी में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। विपक्षी एकता को लेकर गठबंधन लगातार रैली और सभा कर रहा है। इसी कड़ी में झारखंड की राजधानी रांची में भी 21 अप्रैल को गठबंधन की ओर से महा रैली का आयोजन किया गया जिसका नाम उलगुलान न्याय महारैली रखा गया है। 

इस संदर्भ में गुरुवार को कांग्रेस भवन में तमाम मोर्चे के नेता ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इंडिया गठबंधन की ओर से 21 अप्रैल को उलगुलान न्याय महा रैली रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित की जाएगी ।जहां से केंद्र सरकार के खिलाफ उलगुलान फूंका जाएगा नऔर बीजेपी को देश से हटाने की रणनीति बनेगी। 

इस रैली में विपक्ष के कई बड़े नेता की आने की उम्मीद हैन उम्मीद जताई जा रही है कि इस रैली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी  सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अखिलेश यादव राहुल गांधी  तेजस्वी यादव सहित दक्षिण भारत के  नेता पहुंचेंगे।

Scan and join

darsh news whats app qr