darsh news

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा मुकाबला

India and New Zealand will clash today in T20 World Cup 2024

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांचक मुकाबला जारी है. इसी क्रम में आज यानी कि 4 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला होगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप का आगाज करना चाहेगी. दोनों के बीच यह भिड़ंत दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी. 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला मैच टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला होगा. टीम इंडिया के साथ-साथ न्यूजीलैंड का भी यह टूर्नामेंट में पहला मैच होगा. बता दें कि, भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. वहीं, इस मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया इसका जवाब दे सकती है कि वह टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

बता दें, भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह भिड़ंत दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी. भारतीय फैंस शाम 7:30 से मुकाबला लाइव देख पाएंगे. भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के जरिए टीवी पर लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा. वहीं हॉटस्टार पर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

Scan and join

darsh news whats app qr