महिला वनडे विश्वकप में भारत ने शुरू कर दी बल्लेबाजी, पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीता था टॉस...
महिला वनडे विश्वकप में भारत ने शुरू कर दी बल्लेबाजी, पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीता था टॉस...
                                
                                    महिला वनडे विश्वकप में भारत ने शुरू कर दी बल्लेबाजी, पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम- फोटो : Darsh News
                                
                        मुंबई: महिला वनडे विश्व कप फाइनल मैच का आगाज नवी मुंबई के स्टेडियम में हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने के लिए मंधना और शेफाली मैदान पर पहुंच चुकी हैं और मैच शुरू हो गया है। टॉस ढाई बजे निर्धारित था लेकिन गीली आउटफील्ड के कारण दो घंटे की देरी से हुआ। दोनों ही टीमों ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है बल्कि सेमीफाइनल वाली टीम ही फाइनल खेलने उतरी है। भारतीय टीम विश्वकप में तीसरी बार फाइनल खेलने के लिए सात बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को हराया है जबकि पहली बार फाइनल मैच में जगह बनाने वाली अफ्रीका की टीम ने इंग्लॅण्ड को हराया है। बारिश की वजह से दो घंटे की देर से मैच शुरू हुई है। अब देखने वाली बात है कि विश्वकप पर कब्ज़ा कौन टीम करती है।
- साउथ अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजन कैप, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
 - भारत महिला टीम (प्लेइंग XI): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरानी, रेणुका सिंह ठाकुर