darsh news

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, टीम ने इस तरह से जताया विरोध

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, टीम ने इस तरह से जताया विरोध

India thrashed Pakistan in Asia Cup
एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, टीम ने इस तरह से जताया विरोध- फोटो : Darsh News

पटना: रविवार को भारी विरोध और बायकॉट के बीच एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम भिड़ी। इस भिड़ंत में भारत ने पाकिस्तान पर एकतरफा 7 विकेट से जीत हासिल की। एशिया कप में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी निर्णय लिया।

भारत की मजबूत गेंदबाजी के बीच पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खो कर मात्र 127 रन बना सकी, वहीं उसके विरुद्ध खेलते हुए भारत की टीम ने 15.5 ओवर में ही 3 विकेट खो कर 131 रन बना जीत हासिल कर ली। भारत की तरफ से सबसे अधिक सूर्यकमार यादव ने 47 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में 31 रन बनाए। उप कप्तान शुभमन गिल 7 गेंद पर 10 रन बना कर पवेलियन लौट गए। वहीं तिलक वर्मा 31 रन बना कर पवेलियन लौटे।

भारत की गेंदबाजी में स्पिनर अक्षर ने चार ओवर में 18 रन देकर दो, कुलदीप ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन और वरूण ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहली ही गेंद पर सईम अयूब का विकेट गंंवाया। उन्हें हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा। दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस (3) को कैच आउट करवाया।

फखर जमां 15 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा 12 गेंद में सिर्फ तीन रन ही बना सके। अक्षर पटेल ने उन्हें आउट किया। हसन नवाज (5) को कुलदीप ने पवेलियन भेजा। कुलदीप ने मोहम्मद नवाज (0) को भी आउट किया। हालांकि कुलदीप हैट्रिक से चूक गए। सलामी बल्लेबाज फरहान 44 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। फहीम अशरफ को वरुण चक्रवर्ती को पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 गेंद में 11 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी ने अगर आखिर में 16 गेंद में नाबाद 33 रन बनाये।

बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का पूरे भारत में विरोध हुआ। लोगों ने भारत पाक मैच का बायकॉट किया और इसका असर स्टेडियम में भी देखने को मिला। पहलगाम आतंकी हमला के बाद पहली बार भारत पाकिस्तान भिड़ंत के बावजूद लोगों ने अपनी रुचि नहीं दिखाई और पाकिस्तान के साथ नहीं खेलने की मांग पर अड़े थे। वहीं मामले में BCCI ने बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट होने की वजह से खेलने की मजबूरी बता अपनी सफाई दी थी।

Scan and join

darsh news whats app qr