भारत ने चेस ओलंपियाड ♟️ में पहली बार जीता गोल्ड, 18 साल के, डी. गुकेश ने रच दिया इतिहास...

डी. गुकेश शतरंज की दुनिया के नए बादशाह बन गए हैं। 18 साल के भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने चेस ओलंपियाड में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। शतरंज ओलंपियाड 2024 में ओपन सेक्शन में भारत ने पहली बार गोल्ड जीता। हंगरी के बुडापेस्ट में रविवार को भारत ने यह शानदार जीत हासिल की।