पाकिस्तान के साथ मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं प्रोटेस्ट, देश भर में हो रहा भारी विरोध
पाकिस्तान के साथ मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं प्रोटेस्ट, देश भर में हो रहा भारी विरोध

पटना: एशिया कप 2025 के दौरान आज दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच भिड़ंत होने वाली है। यूं तो अक्सर भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर दर्शक काफी रोमांचित होते हैं लेकिन इस बार लोग पाकिस्तान के साथ खेलने का जबरदस्त तरीके से विरोध कर रहे हैं। एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच अब देश भर में राजनीतिक मुद्दा भी बन चुका है। भारत पाकिस्तान मैच को लेकर एक तरफ जहां विपक्ष दल BCCI और केंद्र की सरकार पर हमलावर हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के सहयोगी दलों ने भी हमला बोला है।
भारत पाकिस्तान मैच को लेकर मुंबई में शिवसेना उद्धव गुट की महिलाओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की घोषणा उद्धव ठाकरे ने की थी और उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र की महिलाएं प्रधानमंत्री को सिंदूर भेजेंगी। वहीं पहलगाम आतंकी हमला के शिकार पुणे के संतोष जगदाले की बेटी ने भी गुस्सा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अभी पहलगाम आतंकी हमला का अभी 6 महीना भी नहीं हुआ और अब दोनों देशों की टीम मैच खेलने जा रही है। इन्हें किसी की मौत से क्या मतलब।
वहीं भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना शिंदे गुट ने भी एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच का विरोध किया है। इस संबंध में पार्टी के नेता संजय निरुपम ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच काफी कड़वाहट है। इसका कारण पाकिस्तान खुद है क्योंकि वह हमेशा भारत विरोधी नीति के तहत काम करते हैं। पाकिस्तान आतंकियों को न सिर्फ पनाह देता है बल्कि उन्हें संरक्षण और ट्रेनिंग भी देता है। ऐसे में BCCI को भारत पाकिस्तान मैच के बारे में एक बार जरूर सोचना चाहिए।
वहीं खबर आ रही है कि मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज करेंगे। जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय टीम मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ न मिला कर या काली पट्टी बांध कर या फिर किसी अन्य तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएंगे। मामले में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि यह मल्टीनेशनल टूर्नामेंट है और इसमें हमलोग कुछ नहीं कर सकते। वहीं दूसरी तरफ केंद्र ने भी इस मामले में स्पष्ट किया है कि दोनों देशों के बीच करीब एक दशक से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है लेकिन मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में अगर खेलना पड़ रहा है तो ऐसे में क्या किया जा सकता है।