darsh news

आचार संहिता लागू होते ही सक्रिय हुई जांच एजेंसियां, पहले दिन ही...

आचार संहिता लागू होते ही सक्रिय हुई जांच एजेंसियां, पहले दिन ही...

Investigation agencies became active as soon as the code of
आचार संहिता लागू होते ही सक्रिय हुई जांच एजेंसियां, पहले दिन ही...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के एक दिन बाद ही प्रवर्तन एजेंसियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों ने चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को प्रलोभन देने हेतु नकद, शराब, अन्य मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तुओं समेत अन्य सामानों की निगरानी एवं जांच अभियान के दौरान राज्य में करीब 2.04 करोड़ रूपये मूल्य की राशि समेत अन्य वस्तुएं जब्त की गई है। चुनाव आयोग और बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के अनुसार राज्य की पुलिस, प्रशासन, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, नारकोटिक्स ब्यूरो, सीमा शुल्क और फ्लाइंग स्क्वाड की टीमें सक्रिय हो कर अपना काम कर रही है और चुनाव की घोषणा के महज 24 घंटे के अंदर बड़ी उपलब्धि हासिल की। 

यह भी पढ़ें    -   अचानक राबड़ी आवास पहुंचे दर्जनों लोगों ने शुरू कर दिया हंगामा, रोक दी लालू की गाड़ी और...

इस दौरान जांच एजेंसियों ने 3680 रूपये नकद, करीब 128.69825 लाख रूपये मूल्य के शराब, 61.17 लाख रूपये मूल्य के ड्रग्स एवं अन्य नशीले पदार्थ, 14.50 लाख रूपये मूल्य की अन्य वस्तुएं समेत कुल 2.04 करोड़ रूपये मूल्य की वस्तुएं जब्त की है। बता दें कि बिहार में चुनाव की घोषणा के साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी एजेंसियों को प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के मतदाताओं से अपील की कि बिना किसी प्रलोभन या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें    -   बिहार चुनाव में सभी एजेंसियां एकसाथ मिल करेंगी काम, अधिकारियों ने की...


Scan and join

darsh news whats app qr