darsh news

डेंगू के डंक से बचना हुआ मुश्किल, लगातार बढ़ रहे आंकड़े, मचा हाहाकार

It has become difficult to avoid the sting of dengue, the fi

बिहार में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दिन-प्रतिदिन जिस तरह से डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया है. मानो उनके बीच हाहाकार मच गया हो. बात करें राजधानी पटना की तो पिछले 24 घंटे में 70 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. सभी में प्लेटलेट्स की कमी होने की वजह से पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ 6 डेंगू के मरीज ठीक होकर वापस घर भी लौटे. बता दें कि, लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से अब तो अस्पतालों के बीएड भी फुल होने लगे हैं. बता दें कि, लगातार केस बढ़ने के कारण कल बैठक भी की गई थी. 

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और सचिव संजय कुमार सिंह ने डेंगू को लेकर सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के अधीक्षकों और सिविल सर्जनों के साथ समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि, राज्य के 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में अभी 225 डेंगू मरीज भर्ती हैं. इस वर्ष अब तक राज्य में 215 दिनों में डेंगू मरीजों की संख्या 1132 तक पहुंच चुकी है. इनमें 857 सितंबर में पाये गये हैं. उधर, भागलपुर में भी डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों के बीच डेंगू के कारण खौफ का माहौल कायम हो गया है. लोग दहशत के साए में रह रहे हैं. 

खबर है कि, भागलपुर में एक-एक कर पुलिसकर्मी भी डेंगू के शिकार हो जा रहे हैं. कई थानेदार और दारोगा डेंगू की चपेट में अब तक आ गए हैं. इसके साथ ही डीएसपी को भी डेंगू हो गया है. बता दें कि, भागलपुर में अब तक 4 मरीजों ने डेंगू के कारण अपनी जान भी गंवा दी है. वहीं, इन तमाम परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन तो अलर्ट है ही लेकिन लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. अपने घर के आस-पास गन्दा पानी जमा नहीं होने, साफ-सफाई का ख्याल रखने के साथ-साथ अन्य कई तरह के उपाय लोगों को बताएं जा आरहे हैं ताकि डेंगू के डंक से बचा जा सके. 

Scan and join

darsh news whats app qr