darsh news

IXL 2025: पहले ऑनलाइन राउंड में अमेरिकी खिलाड़ियों की धमक, भारत के रामकी कृष्णन ने...

IXL 2025: पहले ऑनलाइन राउंड में अमेरिकी खिलाड़ियों की धमक, मैथ्यू मार्कस और एरिक एगार्ड चमके, भारत के रामकी कृष्णन ने दी कड़ी चुनौती

IXL 2025: American players dominate the first online round
IXL 2025: पहले ऑनलाइन राउंड में अमेरिकी खिलाड़ियों की धमक, भारत के रामकी कृष्णन ने...- फोटो : Darsh News

पटना: इंडियन क्रॉसवर्ड लीग (IXL) 2025 के पहले साप्ताहिक ऑनलाइन राउंड में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसमें दुनिया भर के दिग्गज क्रॉसवर्ड विशेषज्ञ शामिल हुए। इस रोमांचक और प्रतिस्पर्धी दौर के बाद शीर्ष तीन विजेता सामने आए। अमेरिका के मैथ्यू मार्कस ने पहला स्थान हासिल किया, अमेरिका के ही एरिक एगार्ड दूसरे स्थान पर रहे जबकि भारत के रामकी कृष्णन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। IXL 2025 का पहला ऑनलाइन राउंड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी अधिक चुनौतीपूर्ण रहा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के फिलिप कूट, कनाडा की डीन कीथ शॉर्ट, और इंग्लैंड के कॉलिन थॉमस जैसे प्रसिद्ध नामों ने हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों ने मुकाबले को नए स्तर तक पहुंचा दिया।

क्रॉसवर्ड की दुनिया में “क्विकसॉल्वर” के नाम से मशहूर मैथ्यू मार्कस ने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में दबदबा बनाया। वे 2025 WCCC के इंडिविजुअल चैम्पियनशिप के विजेता और WCCC वर्ल्ड कप 2025 में शीर्ष छह खिलाड़ियों में शुमार हैं। साथ ही, वे 2023 के लंदन टाइम्स क्रॉसवर्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। उन्होंने timesforthetimes.co.uk पर फ्राइडे पज़ल के पूर्व ब्लॉगर के रूप में भी योगदान दिया है। मैथ्यू Twitch, YouTube और Facebook जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ‘Quicksolver’ नाम से लाइव स्ट्रीमिंग भी करते हैं और वैश्विक स्तर पर क्रॉसवर्ड प्रेमियों से जुड़ते हैं।

यह भी पढ़ें    -    नकली ग्राहक बन पहुंची पुलिस फिर फ़िल्मी अंदाज में 6 शातिरों को दबोचा, साइबर कैफ़े की आड़ में करते थे...

IXL 2025 लीडरबोर्ड में दूसरे स्थान पर काबिज एरिक एगार्ड अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली क्रॉसवर्ड निर्माताओं में से एक हैं। वह वर्तमान में USA Today के लिए क्रॉसवर्ड पहेलियों के मुख्य संपादक हैं। 'वर्ड नर्ड' के नाम से मशहूर, एगार्ड ने खुद को क्रॉसवर्ड की नई पीढ़ी के एक प्रतीक के रूप में स्थापित किया है। New York Times, The New Yorker, और American Crossword Puzzle Tournament (ACPT) जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म्स पर उनकी पहेलियां प्रकाशित होती रही हैं। एगार्ड न केवल एक प्रतिभाशाली क्रॉसवर्ड सेटर (constructor) हैं, बल्कि एक प्रतियोगी (solver) के रूप में भी उन्होंने IXL समेत कई टूर्नामेंटों में भाग लिया है और बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

तीसरे स्थान पर रहे रामकी कृष्णन (चेन्नई, भारत) जिन्होंने IXL के इतिहास में एक मजबूत छवि बनाई है। रामकी ने 2014 से अब तक सात बार IXL का खिताब अपने नाम किया है।उन्होंने IIT मद्रास से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स और IIM बैंगलोर से कार्यकारी MBA किया है। वे ‘रा.’ नाम से क्रॉसवर्ड ग्रिड सेट करते हैं और स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए क्रॉसवर्ड वर्कशॉप भी आयोजित करते हैं। जैसे-जैसे IXL 2025 के आगे के राउंड्स नजदीक आते जा रहे हैं, रोमांच और प्रतिस्पर्धा और भी तेज होने की उम्मीद है। दुनिया भर से जुड़े इन पहेली उस्तादों को देखकर यह स्पष्ट है कि क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड की दुनिया लगातार विकसित हो रही है और इसमें रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं है।

यह भी पढ़ें    -    देश ही नहीं विदेशों तक है गया जी की प्रसिद्धि, पितरों के मोक्ष की कामना ले पहुंचे विदेशी मेहमान


Scan and join

darsh news whats app qr