darsh news

जानीपुर में पुलिस-अपराधी के बीच मुठभेड़, कुख्यात लुटेरा दीपक कुमार घायल, PMCH रेफर...

12 अगस्त को जयपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव स्थित एक ब्यूटी पार्लर में अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर फायरिंग करते हुए डकैती की थी। इसमें जेवर और मोबाइल लूट लिया गया था। घटना की जांच में दीपक कुमार की संलिप्तता सामने आई।

"Jaanipur mein police-apradhi ke beech muthbhed, kukhyat lut
पुलिस-अपराधी के बीच मुठभेड़- फोटो : Darsh News

Patna : पटना से खबर है जहां जानीपुर थाना क्षेत्र के बांदीपुर गांव में देर रात पुलिस और कुख्यात अपराधी दीपक कुमार के बीच मुठभेड़ हुई है। दीपक कुमार शिवाला चौक का रहने वाला है। गोलीबारी में अपराधी के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद एम्स पटना भर्ती कराया गया और फिर गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।


इस मामले को लेकर एसएसपी पटना कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि, 12 अगस्त को जयपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव स्थित एक ब्यूटी पार्लर में अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर फायरिंग करते हुए डकैती की थी। इसमें जेवर और मोबाइल लूट लिया गया था। घटना की जांच में दीपक कुमार की संलिप्तता सामने आई। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ में उसने कई पुराने आपराधिक मामलों में शामिल होने की बात भी स्वीकार की थी।


एसएसपी ने आगे बताया कि, पुलिस टीम जब लूटे गए सामान की बरामदगी के लिए दीपक कुमार को लेकर बांदीपुर गई, तो उसने अचानक पिस्तौल निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, जिसमें दीपक के पैर में गोली लग गई। घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मौके पर सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह, सीडीपीओ फुलवारी शरीफ टू, जयपुर थाना अध्यक्ष नवीन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे।एसएसपी ने स्पष्ट किया कि अपराधी का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास है और इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल उसे पीएमसीएच में इलाज चल रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


एसएसपी पटना, कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 12 तारीख को जयपुर थाना क्षेत्र में फायरिंग कर डकैती की घटना हुई थी। अनुसंधान में दीपक कुमार का नाम सामने आया। वह कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त है। पुलिस टीम जब बरामदगी के लिए गई तो उसने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई जिसमें उसके पैर में चोट लगी। घटनास्थल से हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”



दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट 


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Cabinet-Meeting-CM-Nitish-Kumar-ki-cabinet-baithak-aaj-in-prastavon-par-lagegi-muhr-854613

Scan and join

darsh news whats app qr