जहानाबाद को बड़ी सौगात : अरवल से बिहार शरीफ तक बनने वाले NH-33 को केंद्र से मंजूरी
जहानाबाद लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अरवल से बिहार शरीफ तक जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-33) के निर्माण को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

Jehanabad : जहानाबाद लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अरवल से बिहार शरीफ तक जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-33) के निर्माण को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी। सांसद ने बताया कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस मार्ग के चौड़ीकरण और बेहतर सड़क सुविधा की मांग कर रहे थे। अब केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से न केवल लोगों की आवाजाही आसान होगी बल्कि व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। अरवल से होते हुए जहानाबाद और फिर बिहार शरीफ तक जाने वाला यह मार्ग पटना, गया और नालंदा जैसे महत्वपूर्ण जिलों से संपर्क को भी आसान बना देगा।
सुरेंद्र यादव ने बताया कि सड़क का निर्माण आधुनिक तकनीक से होगा और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मानकों का पालन किया जाएगा। साथ ही निर्माण की पूरी निगरानी होगी ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। सांसद ने केंद्र सरकार और सड़क परिवहन मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा कि सरकार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विकास के लिए गंभीर है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस राजमार्ग के निर्माण से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी। इस स्वीकृति के बाद इलाके के लोगों में खुशी की लहर है और उम्मीद जताई जा रही है कि अरवल से बिहार शरीफ तक का सफर अब सुगम और सुविधाजनक होगा।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :