darsh news

जहरीली शराब से मौत पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बयान

Jahrili shrab se maut pr dycm vijy singha ka byan

बिहार में जहरीली शराब से मौत पर उपमुख्यमंत्री विजय  सिन्हा का बड़ा बयान सामने आया है



 उन्होंने कहा कि शराब के धंधे से कौन लोग जुड़े हैं राष्ट्रीय जनता दल के लोग जुड़े हैं. 


 शराब के धंधेबजो को टिकट कौन देता है शराब के धन्यवादों का टिकट राष्ट्रीय जनता दल देती है 


 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गंभीर है और सरकार कार्रवाई कर रही है किसी को  छोड़ नहीं जाएगा सभी शराब माफियाओं पर कार्रवाई होगी 


 उन्होंने कहा कि जब मैं विपक्ष में था तो मैं इन चीजों पर सवाल उठता था उसे समय तेजस्वी यादव कुछ नहीं बोलते थे हम उसे समय भी निंदा करते हैं और अभी भी जिस तरीके से मौत हो रही है हम उसकी निंदा करते हैं सरकार पूरी तरीके से कार्रवाई करेगी


 चिराग पासवान के द्वारा उत्तर प्रदेश में उम्मीदवार उतारे जाने पर भाजपा के खिलाफ उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनता मालिक है जनता जो फैसला करेंगे वह स्वीकार होगा


 प्रशांत किशोर के द्वारा बिहार विधानसभा का चुनाव लड़े जाने पर कहा कि इस तरह की पार्टी हर चुनाव के पहले आती है  


 आज फिल्म कौन किले पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सभी को बिहार की बदलने की कोशिश की है लोगों ने पहले छवि को बर्बाद कर दिया था जंगल लॉज के समय बिहार की छवि क्या थी आज पहली बार हमको फिल्म फेस्टिवल कल के लिए बुला रहे हैं और इसमें कई बड़े फैसले होने की संभावना है



Scan and join

darsh news whats app qr