darsh news

जहरीली शराब से मौत पर राजद प्रवक्ता का बड़ा बयान

Jahrili shrab se maut pr rjd prvkta ka bda byan



राजद प्रवक्ता शक्ति यादव का बयान,जहरीली शराब से मौत पर बोले शक्ति यादव:


बिहार में जहरीली शराब से मौत बिहार को हिला कर रख दिया है, प्रशासन की असफलता इस कदर है की अवैध शराब का कारोबार बिहार में सर चढ़कर फल फूल रहा है 


कोई थाना ऐसा बिहार के अंदर नहीं है जहां अवैध शराब का कारोबार नहीं होता है उसे सत्ता का संरक्षण है 


हर व्यक्ति को पता है बिहार के अंदर में  होम डिलीवरी होता है कौन करता है तो प्रशासन के लोग करते हैं


कोई भी कार्यवाही नहीं होती है 


एमपी जो अपने कोटे से एंबुलेंस देता है उसमें भी शराब की डिलीवरी होती है 


सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण से लोग शराब के साथ पकड़े जाते है और  कार्रवाई के नाम पर जीरो है


इससे पहले भी छपरा में जहरीली शराब से मौत हुई, 


जहरीली शराब पीकर लोग मौत को गले लगा रहे हैं 


जिम्मेवारी प्रशासन को लेनी पड़ेगी,शासन नाम का चीज नहीं है बिहार में..



Scan and join

darsh news whats app qr