darsh news

जमुई में चल रहा था नकली दवा फैक्ट्री : पुलिस ने किया भंडाफोड़, गोदाम की आड़ में चल रहा था करोड़ का कारोबार

एक गोदाम की आड़ में चल रही नकली दवाओं और कॉस्मेटिक निर्माण फैक्ट्री का बुधवार को भंडाफोड़ हुआ। पटना से आई ब्रांड प्रोटेक्शन टीम और खैरा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।

Jamui mein chal raha tha nakli dawa factory: police ne kiya
गोदाम की आड़ में चल रहा था करोड़ का कारोबार- फोटो : Darsh News

Jamui : जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोपालपुर गांव में एक गोदाम की आड़ में चल रही नकली दवाओं और कॉस्मेटिक निर्माण फैक्ट्री का बुधवार को भंडाफोड़ हुआ। पटना से आई ब्रांड प्रोटेक्शन टीम और खैरा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में नकली दवाएं, कफ सिरप, बुखार की गोलियां, महंगे कॉस्मेटिक उत्पाद, नकली लेबल, बोतलें, रैपर और निर्माण में इस्तेमाल होने वाली मशीनें बरामद की गईं। इन सामग्रियों की अनुमानित बाजार कीमत एक करोड़ रुपए से भी अधिक आंकी जा रही है।

ब्रांड प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि उन्हें करीब 1.5 महीने पहले इस अवैध कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस और जमुई पुलिस अधीक्षक को सूचना देकर निगरानी शुरू की गई। जांच के बाद बुधवार को खैरा पुलिस के सहयोग से गोपालपुर स्थित एक निजी घर में छापेमारी की गई।ड्रग इंस्पेक्टर को भी मामले की जानकारी दी गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन खुद मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली दवाइयों की आपूर्ति किन दवा दुकानों या स्थानों पर की जा रही थी।ब्रांड प्रोटेक्शन टीम का कहना है कि यह नेटवर्क जिले के अन्य हिस्सों में भी सक्रिय हो सकता है। इसलिए संभावित ठिकानों की पहचान कर अगली कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है। SDPO सतीश सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में नकली दवा फैक्ट्री का खुलासा किया गया है और FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr