darsh news

जमुई एसपी ने गिद्धौर थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, जानें वजह -

Jamui SP suspended Gidhaur police station in-charge, know th

Jamui- जिले के एसपी सुमन ने गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी को निलंबित कर दिया है साथी उन्हें दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। 

गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी पर अपने प्राइवेट चालक से अवैध बालू की तस्करी करवाने का आरोप है। 15 अगस्त की देर शाम की गिद्धौर थाना के प्राइवेट चालक और उसके दो सहयोगी को झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू की तस्करी करते पकड़ा। झाझा थाना की पुलिस ने तीनों बालू तस्कर को सख़्ती से पूछताछ की गई तो प्राइवेट चालक ने बताया कि पूरा खेल गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी के निर्देश पर किया जा रहा है। वही इस मामले में एसपी ने संज्ञान लेते हुए गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता ता कुमारी को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया।साथ ही उनसे दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांगा है. अब गिद्धौर थाना के थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सर्वजीत कुमार को सौंपी गई है.

जमुई से धनंजय की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr