darsh news

विधानसभा में नहीं आए तेजश्वी तो भड़क गए जीतनराम मांझी !

Janvishwas Yatra

बिहार की सीयासत फिर से एक बार गरमाने वाली  है.लोकसभा चुनाव जल्द होने वाले हैं ऐसे में हर पार्टी अपने-अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है. इस बीच बिहार में अलग माहौल देखने को को मिल रहा है .इधर नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजश्वी यादव बिहार में जनविश्वास यात्रा पर निकले हुए हैं .उधर उनकी यात्रा को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर होती दिखाई दे रही है. ख़बरों की माने तो अब तेजश्वी यादव की यात्रा पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने तंज कसा है.बता दे की आज पटना के बापू सभागार में हम पार्टी की तरफ से विशाल पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था जहां प्रेस वार्ता के समय जीतनराम मांझी ने कहा की तेजस्वी यादव सड़कों पर घूम-घूम कर बहुत ही घटिया राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा की वे मुख्यमंत्री के किए हुए कामों का ज़बरदस्ती क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं.वही मांझी ने यह भी कहा की देश में विपक्ष दिशाहीन हो गया है. साथ ही मांझी ने एक बड़ा आरोप भी तेजश्वी यादव पर लगाते हुए कहा की वो सिर्फ जिला-जिला घूम रहे हैं ये पूरा का पूरा अपरिपक्वता को दर्शाता है।

 

Scan and join

darsh news whats app qr